---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: कौन हैं ओमान के क्रिकेटर जितेन रामानंदी, हार्दिक पांड्या और गुजरात से क्या है कनेक्शन?

Who Is Jiten Ramanandi: ओमान के स्टार गेंदबाज जितेन रामानंदी ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए. जितेन का हार्दिक पांड्या और गुजरात के साथ खास कनेक्शन भी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 20, 2025 02:06
Asia Cup 2025 jiten ramanandi
Asia Cup 2025 jiten ramanandi

Who Is Jiten Ramanandi: एशिया कप 2025 में आखिरी लीग मैच भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के सामने कई भारतीय मूल के क्रिकेटर भी थे, जो ओमान की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. उनमें से एक थे ओमान के स्टार गेंदबाज जितेन रामानंदी. जितने ने इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. जितने ने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. जितेन रामानंदी का टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और गुजरात से खास कनेक्शन है.

हार्दिक और गुजरात से जितेन का क्या है कनेक्शन?

जितेन रामानंदी का जन्म 15 सितंबर साल 1994 को गुजरात में हुआ था. बचपन से ही जितेन क्रिकेटर बनना चाहते थे. जितने बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुके हैं. इसके अलावा गुजरात के इंटर क्लब टूर्नामेंट में भी जितेन को हार्दिक पांड्या के साथ खेलते हुए देखा गया. हालांकि जितेन को भारत में रहकर टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने ओमान जाकर वहां कि नेशनल टीम की तरफ से क्रिकेट खेलने का फैसला किया. आज जितेन ओमान की क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने ऐसे जीत लिया दिल, तारीफ करने से नहीं रोक पाए ओमान के कप्तान

भारत-ओमान मैच में किया अच्छा प्रदर्शन

जितने ने टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को जितने ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अभिषेक इस मैच में 15 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए जितेन रामानंदी ने 5 गेंदों पर नाबाद 12 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले थे.

---विज्ञापन---

इस मैच में टीम इंडिया ने ओमान के सामने जीतने के लिए 189 रनों की लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना पाई थी, लेकिन मैच में ओमान टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था. टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में ओमान के महज 4 बल्लेबाजों को ही आउट कर पाए थे.

ये भी पढ़ें:-Asia cup 2025 : भारत-पाक मैच से पहले सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, ओमान पर जीत के बाद कह दी बड़ी बात

First published on: Sep 20, 2025 02:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.