Virat Kohli: बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से साझा की थी। फैंस अक्सर विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करते रहते हैं। हालांकि अब इस विषय पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुदस्सर नजर ने अपनी राय खुल कर रखी है। उन्होंने बताया है कि दोनों में कौन बेहतर है?
विराट और बाबर में कौन बेहतर?
मुदस्सर नजर के मुताबिक बाबर आजम को अभी काफी सफर तय करना है। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत ज्यादा फर्क है। विराट को हमेशा महान खिलाड़ियों के रूप में ही याद किया जाएगा, जबकि बाबर को अभी अपना नाम बनाना है।
इसके अलावा मुदस्सर नजर ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेल काफी पसंद है। खासकर जब वह लय में होते हैं तो उनका खेल और भी शानदार हो जाता है। आप घंटों टीवी पर बैठकर उन्हें देख सकते हैं।
पीसीबी पर साधा निशाना
मुदस्सर नजर ने इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेंजमेंट पर भी निशाना साधा है। उन्होंने बोर्ड को सुझाव दिया कि उन्होंने कप्तान के पीछे अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए। हमे सेटअप के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए था।
एक साल में टीम का हुआ बुरा हाल
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खराब प्रदर्शन देखने के मिला था। टीम को अफगानिस्तान जैसी टीम से पहली बार शिकस्त खानी पड़ी। इसके अलावा टी-20 विश्व कप में भी पाकिस्तान को यूएसए के सामने घुटने टेकने पड़े थे। वहीं हाल ही में शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी थी।
बहरहाल पाकिस्तान को अपनी ही धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच 7 अक्तूबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाना है।
Most runs in International Cricket since the 2010s:
In 2010s Decade – Virat Kohli.
In 2020s Decade – Virat Kohli (for Ind).
King Kohli is Rulling since last two Decades in International Cricket – The Greatest Ever. 🐐 pic.twitter.com/T0yylnXC7k
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 3, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सौद शकील (उप कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अब्रार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुराइरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी।
ये भी पढ़ें: Women’s t20 world cup 2024: आज इस खूंखार देश से भिड़ेगी भारतीय टीम, आंकड़े चौकाने वाले