---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली के साथ आखिरी रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं? देखिए पूरी लिस्ट

Virat Kohli: विराट कोहली के साथ आखिरी रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं। लिस्ट में कई दिग्गजों का भी नाम शामिल है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jan 21, 2025 17:35

Virat Kohli: विराट कोहली ने साल 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में यूपी ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। इस मैच के बाद विराट कोहली 13 साल बाद रणजी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इसी बीच आइए जानते हैं कि विराट कोहली के साथी खिलाड़ी अब कहां हैं, जिन्होंने उनके साथ साल 2012 में आखिरी रणजी मैच खेला था।

गौतम गंभीर

---विज्ञापन---

लिस्ट में पहला नाम गौतम गंभीर का आता है। गौती भी उस मैच का हिस्सा थे। गौतम ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिलहाल वह भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

उन्मुक्त चंद

---विज्ञापन---

साल 2012 में उन्मुक्त चंद ने भी दिल्ली और यूपी के बीच खेले गए मुकाबले में भाग लिया था। उन्मुक्त को उस वक्त एक सफल खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत को अंडर 19 विश्व कप में कप्तानी करते हुए जीत दिलाई थी। फिलहाल चंद अमेरिका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं।

वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल सहवाग कमेंट्री करते हैं। आईपीएल के अलावा अन्य टूर्नामेंट में वह कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

मिथुन मन्हास

मिथुन मन्हास का शुमार घरेलू टूर्नामेंट के सफल खिलाड़ियों में होता है। उन्होंने आखिरी मैच साल 2017 में खेला था। क्रिकेट से दूर होने के बाद पूर्व खिलाड़ी ने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा। आखिरी बार मिथुन ने गुजरात टाइटंस के सहायक कोच के रूप में काम किया था।

सुमित नरवाल

सुमित नरवाल भी एक समय में घरेलू टूर्नामेंट का बड़ा चेहरा थे। फिलहाल वह 42 साल के हैं और एक सरल जीवन जी रहे हैं।

पुनीत बिष्ट

विराट कोहली के पुराने साथी खिलाड़ी पुनीत बिष्ट ने मेघालय के लिए अपना आखिरी घरेलू मैच खेला। इसके बाद वह बतौर खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट में नजर नहीं आए।

आशीष नेहरा

साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने वाले आशीष नेहरा फिलहाल गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में गुजरात आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

प्रदीप सांगवान 

34 साल के प्रदीप सांगवान ने साल 2023 में दिल्ली के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।

विकास मिश्रा

विकास मिश्रा 32 साल के हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए आखिरी मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ साल 2024 में खेला था।

ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा भी साल 2012 में खेले गए दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा रहे थे। आईपीएल 2025 के लिए ईशांत को गुजरात टाइटंस ने चुना है।

First published on: Jan 21, 2025 05:35 PM

संबंधित खबरें