West Indies vs Nepal: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच इतिहास में पहली बार टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 29 सितंबर और आखिरी मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाना है। ये सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों ही टीमें इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आप इस सीरीज का लुत्फ कब-कहां और कैसे उठा सकते हैं?
कब-कहां और कैसे देख सकते हैं सभी मुकाबले?
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच सभी 3 मुकाबले शारजाह के समयानुसार 7 बजे शाम से शुरू होंगे. भारत में इन मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर होगी। इसके अलावा नेपाल में इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कांतिपुर मैक्स चैनल पर किया जाएगा.
ब्रायन लारा ने दी नेपाल को शुभकामनाएं
ब्रायन लारा ने इस सीरीज से पहले नेपाल क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल एक खूबसूरत देश है. यहां के लोग महान हैं और दिन प्रतिदिन यहां क्रिकेट तेजी के साथ उबर रहा है. मेरी शुभकामनाएं नेपाल के साथ हैं. आशा करता हूं की बेस्ट टीम ये सीरीज जीते.
IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी
क्या बोले नेपाल के कप्तान?
नेपाल की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है. नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल ने कहा कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर बहुत खुश हैं। हम इस सीरीज को जीतने और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), दिपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, संदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम.
वेस्टइंडीज- अकील होसैन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, अकीम ऑगस्टे, नवीन बिडाईसी, जेडियाह ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोरे, जेसन होल्डर, आमिर जंगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, ज़ीशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमार स्प्रिंगर.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो










