Champions Trophy 2025: हाल में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल का वेन्यू भारत के क्वालीफिकेशन के हिसाब से दुबई में हो सकता है। इसी बीच PCB ने इस रिपोर्ट को लेकर बयान जारी किया है।
PCB ने रिपोर्ट पर कही ये बात
इस रिपोर्ट पर पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, “इन खबरों में कोई सच्चाई नही है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान के बाहर हो सकता है। हम टूर्नामेंट की सभी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की एक यादगार मेजबानी करे।”
The Guardian article on Champions Trophy 2025 ⤵️ 🇵🇰 🇮🇳 pic.twitter.com/BsqkmWS1fv
---विज्ञापन---— M (@anngrypakiistan) October 8, 2024
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेल जाएंगे। लाहौर में सबसे ज्यादा मैच होंगे। यहां पर फाइनल के साथ सात मैच होंगे जबकि कराची का नेशनल स्टेडियम में ओपनिंग मैच और एक सेमीफाइनल होगा। वहीं, रावलपिंडी में सेमीफाइनल सहित पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
2025 Champions Trophy pic.twitter.com/kLDaeRMxX3
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 7, 2024
ये भी पढ़ें:- ICC Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, जडेजा पहले तो हार्दिक ने लगाई लंबी छलांग
ICC की तरफ से नहीं आया कोई बयान
आईसीसी ने आयोजन स्थल में किसी बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी 2023 एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है। एशिया कप 2023 में भारत ने फाइनल सहित अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
🚨 The most likely schedule of Champions Trophy 2025:
19th Feb – Pak v NZ – Karachi
20th Feb – Ind v Ban – Dubai
21th Feb – Afg v SA – Karachi
22th Feb – Aus v Eng – Lahore
23th Feb – Ind v NZ – Dubai
24th Feb – Pak v Ban – Pindi
25th Feb – Afg v Eng – Lahore
26th Feb – Aus v… pic.twitter.com/jaqV7EOuk1— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) October 8, 2024
2008 के बाद भारत ने आखिरी बार खेला था पाकिस्तान में कोई मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के समय में रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान में कोई मैच जुलाई 2008 में खेला था। तब एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ। वहीं, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार से बात करने के बाद ही वो कोई फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: रोके नहीं रुक रहे जो रूट, गावस्कर-लारा का बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर