Sourav Ganguly on Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह अब भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि रोहित वनडे प्रारूप में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे। रोहित के संन्यास के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस विषय पर सौरव गांगुली ने भी बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले सौरव गांगुली?
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट किसी भी खिलाड़ी का निजी फैसला होता है और रोहित ने सही समय पर यह कदम उठाया है। गांगुली ने कहा कि रोहित ने भारत के लिए लंबे समय तक शानदार क्रिकेट खेला है और अब उन्हें अपने भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दी जानी चाहिए। गांगुली ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात पर कोई हैरानी नहीं है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते। उन्होंने रोहित के करियर को शानदार बताया और कहा कि उन्हें अपने खेल पर गर्व होना चाहिए।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था। हालांकि, दोनों मौकों पर टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
ऐसा रहा है करियर
अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो रोहित ने कुल 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.57 रहा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।
हाल के समय में रोहित की फॉर्म कुछ खास नहीं रही थी। पिछले तीन टेस्ट सीरीज की 15 पारियों में उन्होंने सिर्फ 164 रन ही बना पाए। इसके अलावा, उनकी कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिससे टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी।