Shubman Gill: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखा रही है। हालांकि अब तक खेले गए 3 मैचों में टीम इंडिया को 2 मुकाबले में हार और 1 मैच में जीत मिली है। 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल की। हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रंजेटेशन में भाग लिया। जहां पर उन्होंने हार का असली कारण भी बताया है।
क्या बोले शुभमन गिल?
लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बेहद गर्व है। पांच दिनों तक कड़ी मेहनत के बाद आखिरी सेशन, आखिरी विकेट और अपनी मेहनत पर मुझे बहुत गर्व है। मैं लक्ष्य का पीछा करने को लेकर काफी आश्वस्त था। काफी बल्लेबाजी बाकी थी, इसलिए मैं काफी आश्वस्त था, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने लगातार आक्रमण किया, हम अपने शीर्ष क्रम में शायद कुछ 50 रनों की साझेदारियां करना चाहते थे, हम ऐसा नहीं कर पाए और उन्होंने हमसे बेहतर खेला।
उन्होंने आगे कहा कि एक समय हमने सोचा कि अगर हम 80-100 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अहम हो सकता है, क्योंकि हम जानते थे कि इस विकेट पर पांचवें दिन 150-200 रनों का पीछा करना इतना आसान नहीं होगा, इसलिए हम सोच रहे थे कि अगर हम 80 रनों की बढ़त बना लेते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे।
“EXTREMELY proud” ❤️
Shubman Gill reflects on his sides efforts after falling to a 22-run defeat to England 🗣️ pic.twitter.com/7wN7Qw0LZc
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 14, 2025
ऐसा था मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 387 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में केएल राहुल ने 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।