IND vs SL: श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने भी 202 रन बनाकर मुकाबला ड्रॉ करा दिया. इसके बाद मुकाबले का नतीजा निकलवाने के लिए अंपायर ने सुपर ओवर कराने का फैसला किया. श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान चौथी गेंद चर्चा का विषय रही. अंपायर ने दासुन शनाका को आउट देने के बाद भी नॉट आउट करार दिया. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
चौथी गेंद पर क्या हुआ था?
श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन था. अर्शदीप सिंह ने दासुन शनाका को एक वाइड यॉर्कर फेंकी और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथ में गई. उन्होंने शनाका को रन आउट कर दिया. मैदानी अपंयार ने भी शनाका को आउट दे दिया. हालांकि अपंयार ने बाद में फैसला बदल दिया, दरअसल भारतीय खिलाड़ियों ने अपंयार से पहले कैच की अपील कर दी थी. क्योंकि फैसला कॉट बिहाइंड की अपील को लेकर थर्ड अंपायर के पास रिव्यु के लिए पहुंच चुका था, इसीलिए गेंद को डेड मान लिया गया और संजू द्वारा दसुन शनाका का रन आउट मानने नहीं माना गया। बाद में थर्ड अंपायर ने दसुन शनाका को रिव्यु में नॉट आउट पाया, जिसके चलते फील्ड अंपायर का लिया गया फैसला बदल दिया गया। नतीजतन दसुन शनाका आउट होकर भी आईसीसी के एक नियम की बदौलत नॉट आउट हो गए।
हालांकि इससे ठीक अगली गेंद पर दसुन शनाका अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट भी हो गए और भारत को सुपर ओवर में जीत के लिए सिर्फ तीन रनों का लक्ष्य मिला।
श्रीलंका ने बनाए थे 2 रन
श्रीलंका ने सुपर ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 2 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. सूर्या ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाए थे.
सुपर ओवर से पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने भी 202 रन बनाकर मुकाबला ड्रॉ कर दिया. पाथुम निसांका ने श्रीलंका की ओर से 58 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी. हालांकि उनकी पारी बेकार चली गई.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो