---विज्ञापन---

खेल

WI vs PAK: बाबर-रिजवान ने डुबोई लुटिया, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

 West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे मैच वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। तीसरा वनडे मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 11, 2025 05:51

West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अगस्त को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फ्लॉप रहे। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और 3 विकेट भी झटके। डीएलएस मेथड नियम के तहत ये मुकाबला 37 ओवर का खेला गया था।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश 23 और 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद बाबर आजम से उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। वह 3 गेंदों में 0 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंदों का सहारा लेते हुए केवल 16 रन बनाए। दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी इस मैच में फ्लॉप हुए। इसके बाद तलत हुसैन ने 32 गेंदों में 31, जबकि हसन नवाज ने पाक की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 7 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट लिए।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज ने हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि वेस्टइंडीज को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 6 गेंदों में 1 और एविन लुईस 6 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। वहीं कप्तान शाई होप ने 35 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 47 गेंदों में 49 रनों का नाबाद योगदान दिया, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने भी 31 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 11, 2025 05:51 AM

संबंधित खबरें