West Indies vs Bangladesh 3rd T20I: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज को बांग्लादेश ने 3-0 से अपने नाम करके इतिहास रच दिया है। तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश ने पहली बार ये कारनामा किया है।
पहली बार 3-0 से जीती सीरीज
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच 20 दिसंबर को खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 80 रन से जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। ये पहली बार है जब वेस्टइंडीज को उसी के घर पर बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में 3-0 से हराया हो। इससे पहले बांग्लादेश की टीम को वेस्टइंडीज में हार का सामना ही करना पड़ा था।
This is the FIRST TIME Bangladesh🇧🇩 won a T20I against WI in West Indies🏝️
Mahedi Hasan scored 4 wickets for just 13 runs after scoring 26* with the bat. Also defended 10 runs in final over.#WIvsBAN pic.twitter.com/x3LV9ntoCz
---विज्ञापन---— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 16, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘विराट कप्तान होते, तो नहीं होता अश्विन का संन्यास’, क्या है पूरी कहानी?
80 रन से जीता आखिरी मैच
तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से जाकिर अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान जाकिर ने 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट चटकाए थे।
Bangladesh Tour of West Indies 2024
West Indies vs Bangladesh | 3rd T20IPlayer of the Match: | 3rd T20I
Jaker Ali (Bangladesh) | 72* (43)Player of the series:
Mahedi Hasan (Bangladesh) | 37 Runs & 8 wicketsPC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/6aAi96MvTW
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 20, 2024
190 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिशद हुसैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा तस्कीन अहमद और मेहंदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जाकिर अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मेहंदी हसन सिराज ने पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, 3 खिलाड़ियों की सीरीज में पहली बार हुई एंट्री