---विज्ञापन---

खेल

3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 31 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ENG vs WI T20I Series: इंग्लैंड के साथ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। वेस्टइंडीज टीम का कप्तान 31 वर्षीय शाई होप को बनाया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 3, 2025 09:48
IND vs ENG
IND vs ENG

ENG vs WI T20I Series: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अभी तक वनडे सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा। इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए 31 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

शाई होप बनाए गए कप्तान

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 से 10 जून तक खेली जाएगी। जिसके लिए वेस्टइंडीज टीम का कप्तान शाई होप को बनाया गया है। वहीं ब्रैडन किंग को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की भी लंबे समय के बाद वापसी हुई है। होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2024 में खेला था। इसके अलावा आंद्रे रसेल की भी टीम में वापसी हुई है।

---विज्ञापन---

निकोलस पूरन को नहीं मिली जगह

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से निकोलस पूरन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीजन उन्होंने बल्लेबाजी करते 14 मैचों में 524 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे। अब उनको सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

इंग्लैंड के बाद आयरलैंड के साथ होगी टी20 सीरीज

इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर भी दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भी वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इस दौरे से उपकप्तान ब्रैंडन किंग को आराम दिया गया है।

इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

ये भी पढ़ें:- 4 बल्लेबाज, 4 अर्धशतक, यशस्वी ये लेकर नीतीश रेड्डी तक ने इंग्लैंड के छुड़ाए ‘छक्के’

First published on: Jun 03, 2025 09:38 AM

संबंधित खबरें