Team India New Test Coach: टीम इंडिया दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। जिसमें रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि टेस्ट टीम इंडिया का हेड कोच बदल सकता है।
इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में मिल सकती है कमान
दरअसल जबसे गौतम गंभीर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बने हैं, तबसे टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है। पहले टीम इंडिया को लंबे समय के बाद श्रीलंका को हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
𝗧𝗲𝗮𝗺 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 Under Gambhir-Rohit (so far)
– After 27yrs, Lost a Bilateral ODI Series vs SL
---विज्ञापन---– For 1st time, Lost 30 Wickets in a 3 match ODI Series
– After 45yrs, India Remained Winless in a Calendar Year in ODIs
– After 36yrs, India Lost Test v NZ at Home
– After…
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: खुद से मांगा आराम या किया गया ड्रॉप? रोहित शर्मा को लेकर उठ रहे कई बड़े सवाल
वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि इस साल इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की कमान पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
❗️ BREAKING NEWS ❗️
VVS LAXMAN LIKELY TO BE TEAM INDIA’S NEW TEST COACH FROM ENGLAND SERIES. pic.twitter.com/10QESQUO4Y
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) January 3, 2025
वीवीएस लक्ष्मण थे पहली पसंद
टाइम्स नाउ ने पीटीआई के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने के रूप में वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई की पहली पसंद थे। हालांकि बीसीसीआई ने कई विदेशी दिग्गजों से भी हेड कोच बनने के लिए संपर्क किया था, लेकिन तीनों फॉर्मेट में कोई भी टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनना चाहता था। जिसके बाद गंभीर को हेड कोच बनाया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘एक कप्तान के तौर पर ये…’, रोहित के बाहर रहने पर गावस्कर का बड़ा बयान