Virat Kohli: 2 अप्रैल को आरसीबी बनाम जीटी के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया। इस मैच में गुजरात ने अपना झंडा गाड़ा और 8 विकेट से आरसीबी को धूल चटा दी। इस मैच में विराट कोहली को चोट लग गई थी। चोट के बाद उन्हें काफी देर दर्द में देखा गया। आरसीबी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।
विराट कोहली ऐसे हुए थे चोटिल
दरअसल 12वें ओवर के दौरान विराट कोहली डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे। जब साईं सुदर्शन ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर जोरदार प्रहार किया तब विराट कोहली ने गेंद रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन इस दौरान कोहली को दाहिने हाथ में चोट लगी और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई। इसके बाद कोहली घुटनों के बल मैदान पर बैठ गए। स्टेडियम में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया, क्योंकि RCB का मेडिकल स्टाफ मैदान पर पहुंचा। थोड़ी देर बाद विराट कोहली फील्डिंग करने के लिए तैयार हो गए। लेकिन इस दौरान वह असहज दिख रहे थे।
अगर विराट कोहली चोट की वजह से कुछ मैच नहीं खेलते हैं तो टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जाएगा। क्योंकि कोहली इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
Virat Kohli has hurt his fingers. pic.twitter.com/k4TjsFVegm
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
कैसा रहा है विराट का प्रदर्शन?
जीटी के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वह 6 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अरशद खान ने इस मैच में आउट कर पवेलियन जाने के लिए मजबूर किया। विराट ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा सीएसके के खिलाफ उन्होंने 31 रन बनाए थे।
आरसीबी को मिली हार
इस मैच में आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन की 40 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 169/8 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में 170/2 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था। सिराज ने इस मैच में गुजरात की ओर से 3 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया।