Virat Kohli Shami Mother: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब बखूबी अंदाज में दिए। किंग कोहली ने बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद जब सभी खिलाड़ी जीत के जश्न में चूर थे, तो उसी बीच किंग कोहली मोहम्मद शमी की मां से मिलने पहुंचे। कोहली ने शमी की मां के पैर छुए और उनकी फैमिली संग तस्वीर भी क्लिक कराई।
कोहली ने छुए शमी की मां के पैर
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के जश्न में उनके परिवार वाले भी शामिल हुए। शमी की मां और उनके फैमिली मेंबर्स भी मैदान पर सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। जीत के जश्न के बीच शमी कोहली को अपने परिवार से मिलाने पहुंचे। विराट जैसे ही शमी की मां के पास पहुंचे उन्होंने तुरंत उनके पैर छूकर आर्शीर्वाद लिया। कोहली वीडियो में शमी की मां से उनका हाल-चाल भी पूछते हुए दिखाई दिए। इसके बाद विराट ने भारतीय तेज गेंदबाज की फैमिली संग फोटो भी क्लिक करवाई। सोशल मीडिया पर विराट के संस्कारों की जमकर तारीफ हो रही है।
This is the beautiful video of a Shami mother and virat Kohli.pic.twitter.com/Gy2jshDlv3
— Prabhat Mahto (@Mahtoji_007) March 9, 2025
---विज्ञापन---
Success at the #ChampionsTrophy means so much for Virat Kohli 💥
More 👉 https://t.co/dt1Oimrdwm pic.twitter.com/yZmujfdoaC
— ICC (@ICC) March 10, 2025
टूर्नामेंट में किंग कोहली ने जमाया रंग
विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर बोला। बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन ठोके। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के बल्ल से 98 गेंदों पर महत्वपूर्ण 84 रन जड़े।
किंग कोहली ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बल्ले से अहम किरदार निभाया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में विराट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर पवेलियन लौटे। टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने 54.50 की औसत से खेलते हुए 218 रन ठोके। विराट के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।