---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: नई जर्सी में नजर आई भारतीय टीम, BCCI ने शेयर किया वीडियो

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। इससे पहले ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 8, 2024 19:44
Share :
Virat Kohli Rohit Sharma in Team India New Jersey for T20 World Cup 2024
नई जर्सी में नजर आई रोहित शर्मा की सेना।

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। पहले ही दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में USA का सामना कनाडा से और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन रोहित शर्मा की सेना का सामना आयरलैंड से होगा। टूर्नामेंट के लिए हाल ही में भारतीय टीम की न्यू जर्सी रिवील की गई थी।

न्यू जर्सी में नजर आए भारतीय खिलाड़ी

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय स्क्वॉड में शामिल सभी खिलाड़ी न्यू जर्सी में नजर आ रहे हैं। वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह और शुभमन गिल को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है।

20 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम को ग्रुप A में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहा है।

विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB Preview: शिखर धवन की हो सकती है वापसी, पंजाब की नजर हिसाब चुकता करने पर

ये भी पढ़ें: नॉर्थम्पटनशायर ने सिद्धार्थ कौल को किया साइन, अगले 3 काउंटी चैंपियनशिप में दिखाएंगे गेंदबाजी के जौहर

First published on: May 08, 2024 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें