Uttar Pradesh News : देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी से परेशान है। हाल-फिलहाल में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। तेज धूप के कारण तामपान रिकॉर्ड तोड़ रहा है और लोग बचाव के तरीके खोज रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
निकल आया मगरमच्छ
वीडियो में एक मगरमच्छ नहर के बाहर घूमते दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी से बाहर निकलकर वह रेलिंग पार कर फर्श पर पहुंच गया लेकिन धूप की वजह से फर्श खूब तप रहा था, इससे वह परेशान हो गया। धूप बढ़ने के साथ ही मगरमच्छ की बेचैनी भी बढ़ने लगी।
वह किसी तरह वापस नहर में कूदने की कोशिश करने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ रेलिंग चढ़कर वापस नहर में जाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह जा नहीं पा रहा। वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली और वह रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचे।
देखिए वीडियो
बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश): भीषण गर्मी में मगरमच्छ गंगनहर से बाहर निकलकर तापमान का मुआयना करने लगा, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया और वापस नहर में भेज दिया…pic.twitter.com/tAubD4fR1Z
---विज्ञापन---— Ali Sohrab (@007AliSohrab) May 29, 2024
बताया गया कि मामला बुलदंशहर के नरौरा का है, यहां की गंगनहर से मगरमच्छ बाहर निकल आया। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू किया और वापस नहर में छोड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि शायद उसे पता नहीं है कि नौतपा चल रहा है।
यह भी पढ़ें : अनन्या पांडे और सारा खान के हॉट वीडियो ही नहीं, बल्कि Youtube पर ये भी सर्च कर रहे थे रियान पराग
गर्मी से बेहाल हैं लोग
राजस्थान में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, कई जगहों पर तापमान 50 के पार पहुंच गया है। राजस्थान में 22 से ज्यादा जानें जा चुकी है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया है कि अच्छी खबर ये है कि अरब सागर से हवाएं आ रही हैं। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। आज के लिए पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य-प्रदेश के लिए रेड अलर्ट है। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी।