Team India Intra Squad Match: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी है। पर्थ में इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए इंट्रा स्क्वॉड मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। वहीं, ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। न्यूजीलैंड सीरीज में रनों के लिए जूझने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी खामोश रहा। वाका के मैदान पर टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाजों के फ्लॉप शो ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता को और बढ़ा दिया है। केएल राहुल इकलौते बल्लेबाज रहे , जो कुछ हद तक फॉर्म में दिखाई दिए पर चोटिल होने की वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
कोहली ने फिर किया निराश
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली का बल्ला इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी नहीं चल सका। कोहली ने शानदार कवर ड्राइव के साथ पारी का आगाज तो बढ़िया अंदाज में किया, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। 15 रन बनाने के बाद किंग कोहली मुकेश कुमार की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच देकर चलते बने। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, आउट होने के तुरंत बाद विराट सीधा प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम के लिहाज से विराट का फॉर्म में वापस लौटना बेहद अहम है। कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कमाल का रहा है।
Mukesh Kumar Dismissed Virat Kohli on 15 in Intra Squad Match At WACA.
Such an impressive bowling from the Mukesh even from the India A vs Australia A. 💥 #INDvsAUS pic.twitter.com/FJ1dNdkluM
---विज्ञापन---— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) November 15, 2024
पंत-यशस्वी भी फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फॉर्म में नजर आने वाले इकलौते बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इंट्रा स्क्वॉड गेम में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पंत ने सिर्फ 19 रन बनाए और वह नीतीश रेड्डी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने। घरेलू सरजमीं पर रनों के लिए जूझते दिखाई दिए यशस्वी जायसवाल का बल्ला इंट्रा स्क्वॉड मैच में पूरी तरह से खामोश रहा। पारी का आगाज करने उतरे यशस्वी महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 29 रन बनाए, लेकिन उन्हें इंजरी की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है।