---विज्ञापन---

13 साल बाद दिल्ली रणजी टीम में हुई कोहली की वापसी, पंत की जगह इस युवा को मिली कप्तानी

Virat Kohli: विराट कोहली को अगले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 17, 2025 15:10
Share :

Virat Kohli: विराट कोहली को अगले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। विराट कोहली पर्थ में सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बावजूद 9 पारियों में सिर्फ 190 रन ही बना पाए थे।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए थे। पिछले 5 सालों में विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म में गिरावट हुई है। उन्होंने सिर्फ 5 ही शतक लगाए हैं।

---विज्ञापन---

13 साल बाद खेल सकते हैं रणजी मैच

दिल्ली को अपना अगला मैच 23 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। अभी तक यह तय नहीं है कि इस मैच में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं। विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी में कोई मैच खेला था। अब वो 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

 

---विज्ञापन---

पंत को भी किया गया शामिल

दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ अगले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। अगर ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलते हैं, तो यह सात साल बाद उनका पहला रणजी ट्रॉफी मैच होगा। आयुष बदोनी आगामी रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

बीसीसीआई ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश

गुरुवार शाम को बीसीसीआई ने प्रत्येक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी के लिए अनुशासन, एकता और सकारात्मक टीम माहौल को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश जारी किए। बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहने को कहा है। इसका पालन न करने पर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नहीं चुना जाएगा।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 17, 2025 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें