---विज्ञापन---

खराब फॉर्म से पीछा छुटवाने के लिए प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में जमाएंगे रंग?

विराट कोहली के लिए इन दिनों मैदान पर कुछ भी सही नहीं घट रहा है। ऑस्ट्रेलियाई दौरा किंग कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 10, 2025 14:08
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए इन दिनों मैदान पर कुछ भी सही नहीं घट रहा है। ऑस्ट्रेलियाई दौरा किंग कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है। लगातार फ्लॉप शो से परेशान विराट खराब फॉर्म से पीछा छुटवाने के लिए वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। विराट के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा और उनके दोनों बच्चे भी नजर आए। कोहली के करियर के लिहाज से चैंपियंस ट्रॉफी को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले विराट के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में फॉर्म में आने का बढ़िया मौका होगा।

प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे हैं। कोहली की हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रही है और वह रनों के लिए बुरी तरह से तरसते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह वाइफ अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के दरबार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिर आएगा शतक?

दरअसल, साल 2023 की शुरुआत में विराट कोहली इसी तरह प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे। इसके बाद किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में लगातार दो शतक जमाए थे। विराट के लिए 2023 का साल वनडे क्रिकेट में कमाल का रहा था। कोहली ने कुल 27 मैचों की 24 पारियों में 72.47 के दमदार औसत से 1377 रन ठोके थे। विराट के बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे।

इंग्लैंड के खिलाफ जमाना चाहेंगे रंग

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोई हुई फॉर्म को हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। कोहली का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में शानदार रहा है। विराट ने 36 वनडे मैचों में 41 की औसत से खेलते हुए 1340 रन ठोके हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में किंग कोहली तीन शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 10, 2025 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें