Virat Kohli Video: भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद अब दूसरे मैच के लिए कानपुर पहुंच गई है। बीते दिन कानपुर के एक होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें से विराट कोहली और ऋषभ पंत के होटल अधिकारियों द्वारा किए गए स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खासकर विराट कोहली ने होटल अधिकारी को हाथ मिलाने को लेकर जो जवाब दिया था, वो अब काफी वायरल हो रहा है।
विराट ने होटल अधिकारी से नहीं मिलाया हाथ
बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच करे लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी अब कानपुर पहुंच रहे हैं। बीते दिन विराट कोहली और ऋषभ पंत को कानपुर के एक होटल में देखा गया। अक्सर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए होटल के सभी अधिकारी इकट्ठा होते हैं। कानपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। विराट कोहली को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद एक अन्य होटल अधिकारी विराट से हाथ मिलाने आया था लेकिन कोहली ने कहा ‘सर, दो ही हाथ हैं’
Virat Kohli’s welcome at the Team Hotel in Kanpur 🥰❤️ pic.twitter.com/cq4ku5pK3C
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni का चहेता, 1 साल में बन चुका 5 टीमों का कप्तान, फिर भी टीम इंडिया से है बाहर
दरअसल विराट कोहली के एक हाथ में उनका बैग और दूसरे हाथ में फूलों का गुलदस्ता था। जिसके चलते कोहली होटल अधिकारी से हाथ नहीं मिला पाए थे। कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
ये गले में इतनी बड़ी माला?😍 pic.twitter.com/w875HS4mSK
— अर्पित आलोक मिश्र (@arpitalokmishra) September 24, 2024
चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे थे कोहली
बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पहली पारी में कोहली 6 और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद अब कानपुर टेस्ट में कोहली से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चेन्नई टेस्ट को भारतीय टीम ने 280 रन से जीत लिया था। भारत की इस जीत में आर अश्विन ने अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए शतक और गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें:- 53 साल में पहली बार… रणजी के स्टार रहे मिलिंद कुमार ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, UAE के खिलाफ मचाई बल्ले से तबाही