भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। नेता से लेकर क्रिकेटर्स समेत हर बड़ी हस्ती इस खास अवसर पर देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। 26 जनवरी की तारीख भारतीय क्रिकेट के लिहाज से भी काफी अहम है। टीम इंडिया के मौजूदा दो स्टार प्लेयर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने इसी तारीख को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कदम रखा था। मगर क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम की ओर से 26 जनवरी को आजतक सिर्फ एक ही बल्लेबाज शतक जड़ चुका है। यह बैटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी या रोहित शर्मा नहीं हैं।
गणतंत्र दिवस पर शतक लगाने वाला बल्लेबाज
भारतीय टीम की ओर गणतंत्र दिवस के मौके पर अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने शतक जमाया है। यह बैटर कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं। कोहली ने यह कारनामा साल 2012 में करके दिखाया था। एडिलेड ओवल के मैदान पर विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हए 26 जनवरी को शतकीय पारी खेली थी। यह कोहली के टेस्ट करियर की भी पहली सेंचुरी थी। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू इस तारीख को 90 का स्कोर पार कर चुके हैं, लेकिन वह सेंचुरी बनाने से चूक गए थे।
कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 96 रन जड़े थे। विराट साल 2016 में गणतंत्र दिवस के मौके पर शतक के करीब पहुंचे थे, लेकिन तब 90 रन बनाकर आउट हो गए थे। एमएस धोनी साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 11 रन से सेंचुरी से चूक गए थे और 89 रन बनाकर चलते बने थे।
JANUARY 26, 2016 WILL BE REMEMBERED FOREVER IN INDIAN T20I HISTORY 🇮🇳
---विज्ञापन---– Hardik & Bumrah made their debut in the shorter format and rest is history.
India’s Greatest bowler & Greatest all-rounder in T20I 👑 pic.twitter.com/u1DPetU58E
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2025
बुमराह-हार्दिक का डेब्यू
26 जनवरी की तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में खास है। इस तारीख को टीम इंडिया के दो होनदार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या पहली बार भारत की जर्सी पहनकर उतरे थे। साल 2016 में एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह और हार्दिक ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डेब्यू करने के बाद इन दोनों स्टार प्लेयर्स ने पीछे मुडकर नहीं देखा। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के इस समय नंबर वन गेंदबाज हैं। वहीं, हार्दिक ने पिछले साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था।