---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, स्टार खिलाड़ी हुआ फिट

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। टीम का स्टार खिलाड़ी फिट हो गया है।

Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Feb 8, 2025 18:23

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई है। क्रिकबज के मुताबिक स्टार खिलाड़ी विराट कोहली फिट हो गए हैं, वह चोट की वजह से पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उनके फिट होने की पुष्टि बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कर दी है।

अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे कोहली

विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनके घुटने में दर्द था। लेकिन अब वह फिट हो गए हैं और दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। विराट का फिट होना टीम इंडिया के लिए जरूरी थी। क्योंकि भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेना है। विराट मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की सबसे अहम कड़ी हैं।

---विज्ञापन---

जायसवाल का कट सकता है पत्ता

दूसरे वनडे मैच से यशस्वी जायसवाल का पत्ता साफ हो सकता है। विराट की गैरमौजूदगी में जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके थे। विराट कोहली के फिट होने के बाद शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि किंग कोहली अपने पसंदीदा स्थान, नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

First published on: Feb 08, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें