---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की चोट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, कब होगी वापसी?

India vs England 1st ODI: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। विराट कोहली इंजरी के चलते पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 6, 2025 13:43
Virat Kohli
Virat Kohli

India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है, तो वहीं विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। विराट की इंजरी ने अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है।

विराट को घुटने में लगी चोट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहला वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। कोहली को घुटने में चोट लगी है, जिसके चलते उनको पहले मैच से बाहर रहना पड़ रहा है। टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज काफी अहम है। ऐसे में सभी प्लेयर्स का ये सीरीज खेलना काफी अहम है।

---विज्ञापन---

रोहित का बयान आया सामने

टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि “दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, कल रात उन्हें घुटने में समस्या थी। मैच से पहले कोहली को घुटने पर पंट्टी बांधे हुए देखा गया था। फैंस का कोहली के पहले वनडे मैच में खेलने का इंतजार था, लेकिन अब फैंस का ये इंजतार थोड़ा और बढ़ने वाला है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कोहली की कब वापसी होती है?

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे ये दो खिलाड़ी, वरुण चक्रवर्ती को करना पड़ेगा और इंतजार

रोहित ने आगे कहा कि “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है, यह एक नई शुरुआत है और यह अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है।”

हर्षित राणा और जायसवाल को मिला मौका

टी20 और टेस्ट में धमाल मचाने के बाद अब यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ‘गंभीर के लिए भारत-पाकिस्तान केवल एक और मैच नहीं’, जानें क्यों रवि शास्त्री ने कही ये बात

First published on: Feb 06, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें