Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की प्लानिंग से भारतीय फैंस काफी निराश हैं। विराट बेशक पिछले कुछ सालों से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन अगर वो इस फॉर्मेट से संन्यास लेते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा। बीसीसीआई अगर उन्हें संन्यास ना लेने के लिए राजी नहीं कर पाया, तो इस सूरत में सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।
जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले मुंबई के इस बल्लेबाज को पिछले एक साल से बीसीसीआई ने अपनी प्लानिंग से दूर रखा है। लेकिन अब समय बदल गया है, जहां दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि विराट संन्यास के करीब हैं।
🚨 BCCI HOPEFUL TO CONVENCE VIRAT KOHLI 🚨
– There is optimism that the former office bearer will be able to convince Virat Kohli to continue. Given his commitment to Test Cricket, it is believed that he will agree to continue for some more time. (Telegraph India). pic.twitter.com/itjFc7uY4t
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 11, 2025
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाने के प्लान पर फिरा पानी, अब क्या करेगा BCCI?
भारत को इंग्लैंड में रहाणे की जरूरत क्यों है?
रहाणे इस समय यकीनन सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अभी भी भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में हैं। पिछले करीब दो साल से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली के जाने के बाद वह मिडिल ऑर्डर की टेंशन दूर कर सकते हैं।
ऐसा है रहाणे का रिकॉर्ड
रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रहाणे ने 201 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 14 हजार रन हैं। इस दौरान उनका औसत 45.16 का रहा है। रहाणे ने इंग्लैंड की धरती पर 31 पारियों में 864 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा यह अनुभवी खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में भी खेल चुका है, जिसकी वजह से उन्हें वहां की परिस्थितियों की अच्छी समझ है। रहाणे उन चुनिंदा कप्तानों में भी शामिल रहे हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई है। पिछले रणजी सीजन में उन्होंने नौ मैचों में में 35.92 की औसत से 467 रन बनाए। उनका शानदार फॉर्म आईपीएल 2025 में भी जारी रहा, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए 12 मैचों में 37.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भाभी जी विराट को समझाओ…’ कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर फैंस की अनुष्का से खास अपील