---विज्ञापन---

खेल

RCB vs DC: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, 1 अर्धशतक लगाते ही हिल जाएगी रिकॉर्ड बुक

RCB vs DC: 10 अप्रैल को आरसीबी और दिल्ली भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 10, 2025 10:30

Virat Kohli: 10 अप्रैल को आईपीएल 2025 में मैच नंबर 24 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। अब तक खेले गए 3 मैच में दिल्ली ने 3 जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने खेले गए 4 मैच में 3 जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमें सीजन की चौथी जीत की तलाश में उतरने वाली हैं। इस मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा। वह एक अर्धशतक जड़ते ही बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

विराट कोहली के पास बड़ा मौका

अगर विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जमा देते हैं तो वह अपने टी-20 करियर में 100 अर्धशतक पूरे कर लेंगे। विराट के नाम टी-20 में 100 अर्धशतक दर्ज हो जाएगा और वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल विराट टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं। सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक अपने टी-20 करियर में 108 अर्धशतक लगाए हैं।

---विज्ञापन---

विराट शानदार लय में

अब तक खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने खेले गए पहले मैच में केकेआर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी। अब तक खेले गए 4 मैच में किंग कोहली ने 2 अर्धशतक भी लगा दिए हैं।

दिल्ली के खिलाफ विराट का शानदार आंकड़ा

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली का शानदार आंकड़ा रहा है। इस टीम के खिलाफ वह हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ विराट का बल्ला खूब चलता है। ऐसा आंकड़े बयां कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 29 मैचों की 28 पारियों में दिल्ली के खिलाफ 50.33 की शानदार औसत के साथ 1057 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किया है। कोहली का हाईएस्ट स्कोर इस दौरान 99 रन है।

First published on: Apr 10, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें