---विज्ञापन---

खेल

‘विराट अब खुशी-खुशी IPL खेलना छोड़ सकते हैं…’, वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कही ऐसी बात?

IPL 2025: किंग कोहली का अधूरा सपना पूरा हो गया। कोहली ने आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। कोहली के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 8, 2025 10:31
virender sehwag virat kohli ipl 2025
virender sehwag virat kohli ipl 2025

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17 सालों के इंतजार के बाद 18वें सीजन में ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी के साथ किंग कोहली का भी अधूरा सपना पूरा हो गया। कोहली ने आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। कोहली के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बोले वीरेंद्र सहवाग 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिरकार पूरा हो गया है। जिसके ध्यान में रखते हुए दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘यह विराट कोहली के लिए भी ऐसा ही है। अब, वह राहत महसूस कर सकते हैं। वह जब चाहें आईपीएल खेलना बंद कर सकते हैं और यह बड़ा फैसला ले सकते हैं। एक खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए खेलता है। पैसा आता है और जाता है, लेकिन ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है और भले ही कोहली का इंतजार खत्म हो गया हो, लेकिन उन्होंने अभी भी उनके अभियान में बहुत मजबूत योगदान दिया है,”

---विज्ञापन---

T20I और टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास 

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वहीं 12 मई को उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा बोल दिया है। अब कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली वनडे विश्व कप 2027 तक खेल सकते हैं। वहीं साल 2027 तक कोहली आईपीएल में भी आरसीबी टीम का हिस्सा रह सकते हैं। फिलहाल कोहली टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: 11 लोगों की मौत के बाद क्या RCB पर लगेगा बैन? BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

---विज्ञापन---
First published on: Jun 08, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें