---विज्ञापन---

खेल

पंजाब के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, तोड़ सकते हैं डेविड वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसी बीच उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 18, 2025 12:57

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 4-4 मैच जीतें हैं। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वे खुद को टॉप-4 में बनाए रखें। यह मुकाबला विराट कोहली और अर्शदीप सिंह दोनों के लिए बहुत अहम होगा क्योंकि उनके पास बड़ा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका होगा। वहीं, विराट कोहली इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

विराट कोहली के पास ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 26 मैच खेले हैं और 49.30 के बेहतरीन औसत से 1134 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 मैचों में 35.51 के औसत से 1030 रन बनाए हैं। अगर कोहली आगामी मैच में 105 रन और बना लेते हैं तो वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।

---विज्ञापन---

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • डेविड वॉर्नर – 1134 रन
  • विराट कोहली – 1030 रन
  • शिखर धवन – 894 रन
  • फाफ डु प्लेसिस – 854 रन
  • रोहित शर्मा – 848 रन

दोनों टीमों के स्क्वाड

---विज्ञापन---

पंजाब किंग्स टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई। एरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.

First published on: Apr 18, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें