Virat Kohli & Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कई सालों से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते आ रहे हैं। आरसीबी से पहले मैक्सवेल पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे। लेकिन मैक्सवेल को आरसीबी में लाने में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को तबसे काफी अच्छा दोस्त माना जाता है। मैक्सवेल को आईपीएल 2021 से पहले 14.25 करोड़ की भारी भरकम रकम के साथ आरसीबी ने अपने साथ शामिल किया था। इस सीजन मैक्सवेल ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं मैक्सवेल ने अब विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासा किया है।
विराट ने मैक्सवेल को कर दिया था ब्लॉक
मैक्सवेल ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहा, “जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी में जा रहा हूं, तो विराट मुझे मैसेज करने वाले पहले व्यक्ति थे और टीम में मेरा स्वागत किया। जब मैं प्री-आईपीएल ट्रेनिंग कैंप के लिए गया, तो हमने बातचीत की और साथ में ट्रेनिंग करते हुए काफी समय बिताया। इसलिए मैं उनके सोशल मीडिया पर जाता हूं, उन्हें फॉलो करता हूं। इससे पहले मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई।”
Take a look at Glenn Maxwell’s IPL salary over the years.
How much money might he fetch if he enters the IPL 2025 auction?
---विज्ञापन---📸: IPL/BCCI
(IPL 2025, Glenn Maxwell, IPL 2025 retentions, Cricket, CricTracker) pic.twitter.com/yR7Jje7Rid
— হৃদয় হরণ 💫✨ (@thundarrstorm) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना
आगे मैक्सवेल ने बताया कि, “मुझे यकीन है कि वह कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर होगा, इसलिए मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा। ऐसा नहीं है कि शायद वह इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानता था। मुझे समझ में नहीं आया कि वह क्यों नहीं आ रहा था और फिर किसी ने कहा कि उसने शायद तुम्हें ब्लॉक कर दिया है। यही एकमात्र तरीका है जिससे तुम उसे नहीं ढूंढ पाओगे। मैंने सोचा कि निश्चित रूप से ऐसा नहीं होगा।”
Glenn Maxwell on his off the field closeness with RCB mate Virat Kohli ❤️ pic.twitter.com/Nlk06YtMFI
— Pallavi (@Pallavi_paul21) October 26, 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उड़ाया था मजाक
साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों की तरफ से काफी एग्रेशन देखने को मिला था। इस सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कोहली को कंधे में चोट लग गई थी। इस दौरान फील्डिंग करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अपना कंधा पकड़कर कोहली का थोड़ा मजाक बनाया था। जिसपर कोहली भड़क भी गए थे। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ी इस घटना पर मजाक करते हुए दिखाई दिए थे और बाद में कोहली ने मैक्सवेल को अनब्लॉक भी कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट