---विज्ञापन---

खेल

विरोधी को डराने के लिए काफी हैं विराट-रोहित के आंकड़े, ICC टूर्नामेंट का रिकॉर्ड देता है गवाही

ICC ODI Tournaments: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट में जमकर गरजता है। दोनों ही खिलाड़ियों के आंकड़े किसी भी विरोधी टीम को डराने के लिए काफी हैं। आइए आपको भी बताते हैं उनके बारे में

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 20, 2025 13:39
ICC ODI Tournaments
ICC ODI Tournaments

ICC ODI Tournaments: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ कर रही है। इस टूर्नामेंट के खिताब के लिए भारतीय टीम प्रमुख दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े विरोधी टीमों को डराने के लिए काफी हैं। आइए आपको भी उनके इन आंकड़ो के बारे में बताते हैं।

विराट कोहली के बल्ले की गूंज

विराट कोहली ने अपने करियर में कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं। वनडे फॉर्मेट में जब भी कोहली खेलने उतरते हैं उनकी बल्लेबाजी के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी खराब ही नजर आते हैं। विराट ने अब तक वनडे आईसीसी टूर्नामेंट की 49 पारियों में 2324 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89 का रहा है। विराट कोहली इस लिस्ट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी शानदार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में नजर आते हैं। उन्होंने खेली 38 पारियों में 2056 रन बनाए हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 99 का रहा है। साल 2019 और 2023 में हुए विश्व कप में भी रोहित शर्मा ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

वनडे आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी का नाम पारियां रन प्रति पारी रन (RPI) स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 49 2324 47.4 89.0
जो रूट 34 1465 43.0 89.9
रोहित शर्मा 38 2056 54.1 99.0
केन विलियमसन 32 1513 47.3 83.3
स्टीव स्मिथ 33 1222 37.0 86.5
बाबर आज़म 23 991 43.0 82.9

ये भी पढ़िए- रणजी ट्रॉफी में 29वां शतक जड़ इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, क्या बना पाएगा टीम इंडिया में जगह?

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 20, 2025 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें