---विज्ञापन---

खेल

विनोद कांबली ने 1 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर क्यों ठुकराया?

Vinod Kambli: विनोद कांबली, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाई थी। आज बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें 1 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर मिल रहा था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। आखिर क्यों आइए जानते हैं...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Dec 17, 2024 16:49
Vinod Kambli
Vinod Kambli

Vinod Kambli: क्रिकेट के सुपरस्टार रह चुके विनोद कांबली आज बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनका जीवन अचानक बदल गया, जब एक समय में उनकी संपत्ति करोड़ों में थी और अब वह BCCI की छोटी पेंशन पर निर्भर हैं। हाल ही में एक व्यापारी ने कांबली को 1 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर दिया, लेकिन कांबली ने इसे ठुकरा दिया। क्या वजह थी कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम का ऑफर ठुकरा दिया? क्या कांबली के दिल में कुछ और है? आइए जानते हैं…

कांबली का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली और उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर मुंबई में अपने दिवंगत गुरु रमाकांत आचरेकर की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस वीडियो में कांबली काफी कमजोर नजर आ रहे थे और वह तेंदुलकर को गले लगाने की कोशिश कर रहे थे। कांबली, जो कभी क्रिकेट जगत के सबसे चमकदार खिलाड़ियों में से एक थे, अब अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने नशे और शराब की लत जैसी व्यक्तिगत समस्याओं का सामना किया और इन समस्याओं से उबरने के लिए उन्होंने 14 बार रिहैब का सहारा लिया।

---विज्ञापन---

किसके साथ काम करना चाहाते हैं कांबली

एक समय था जब कांबली की संपत्ति 12 से 13 करोड़ रुपये के बीच थी, लेकिन अब वह मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं और उनके पास महज 30,000 रुपये की BCCI पेंशन है। कुछ साल पहले, मुंबई के एक अखबार ‘मिड-डे’ को दिए इंटरव्यू में कांबली ने नौकरी की अपील की थी। उन्होंने कहा था, “मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से BCCI की पेंशन पर निर्भर हूं। यही मेरी एकमात्र आय है और इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी फैमिली की मदद करता है। मुझे ऐसे काम की जरूरत है, जहां मैं युवाओं के साथ काम कर सकूं। मुझे पता है कि मुंबई ने अमोल मुझुमदार को हेड कोच बनाया है, लेकिन अगर मेरी जरूरत हो तो मैं भी वहां आ सकता हूं। हम दोनों साथ में खेले थे और हमारी टीम बहुत अच्छी थी। यही मैं चाहता हूं कि मुंबई की टीम भी अच्छे से खेलें”।

कांबली को किसने दिया 1 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर?

2022 में कांबली का यह इंटरव्यू वायरल हुआ और महाराष्ट्र के व्यापारी संदीप थोराट ने कांबली को एक नौकरी का ऑफर दिया। थोराट ने कांबली को Sahyadri Industry Group, मुंबई में वित्त विभाग में एक पद के लिए 1 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया। लेकिन कांबली ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसका कारण यह था कि यह नौकरी क्रिकेट से संबंधित नहीं थी और कांबली क्रिकेट से जुड़ा हुआ काम करना चाहते थे। कांबली ने यह भी बताया कि वह Tendulkar Middlesex Global Academy में काम कर रहे थे, जो उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर द्वारा चलायी जाती है, लेकिन वह जगह उनके घर से काफी दूर थी, जो बांद्रा पश्चिम में है।

---विज्ञापन---

सुबह 5 बजे उठकर स्टेडियम जाते थे कांबली

कांबली ने अपनी कठिन परिस्थितियों का जिक्र करते हुए बताया कि वह सुबह 5 बजे उठकर कैब से डीवाई पाटिल स्टेडियम जाते थे, जो बहुत थका देने वाला था। इसके बाद वह शाम को BKC ग्राउंड में कोचिंग करते थे। कांबली की इस स्थिति को देख कई लोग दुखी हो गए हैं, लेकिन कांबली ने अपनी सच्चाई स्वीकार की और अपने जीवन में सुधार के लिए हर प्रयास किया। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें क्रिकेट से जुड़े और भी अच्छे अवसर मिलेंगे, ताकि वह युवाओं के साथ काम कर सकें और अपने अनुभव को अगले पीढ़ी के खिलाड़ियों तक पहुंचा सकें।

First published on: Dec 17, 2024 04:49 PM

संबंधित खबरें