---विज्ञापन---

खेल

GT vs PBKS: क्या था मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट? ऐसे गुजरात टाइटंस से छिन गई जीत

IPL 2025 GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में एक सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा था।जिसके चलते गुजरात के हाथ से जीत छिन गई थी।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 26, 2025 13:30
Punjab Kings
Punjab Kings

IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 के छठे मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीत लिया था। हालांकि मैच में एक समय गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था। जबतक जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे मैच गुजरात टाइटंस के पक्ष में दिख रहा था, लेकिन उनके विकेट के बाद पंजाब किंग्स की मुट्ठी में मैच लगभग आ गया था। 14 ओवर तक गुजरात की पकड़ मैच पर काफी मजबूत थी लेकिन इसके बाद मैच में बड़ा टर्निंग पॉइंट आया।

मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट

एक तरह से मैच का सबसे बड़ा पॉइंट विजय कुमार वैशाख का मैच में आना रहा था। इस मैच में विजय कुमार वैशाख इम्पैक्ट प्लयेर के रूप में आए थे। 15वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने वैशाख को गेंद थमाई थी। अपने पहले ही ओवर में वैशाख ने महज 5 रन खर्च किए थे, यहां से गुजरात के बल्लेबाजों पर थोड़ा दबाव आ गया था। इसके बाद 17वां ओवर फिर से वैशाख ने किया था। इस ओवर में भी उन्होंने महज 5 रन ही खर्च किए थे, जिसके बाद जोस बटलर और रदरफोर्ड पर पूरी तरह से दबाव आ गया था।

---विज्ञापन---

इसके बाद दबाव में आकर बटलर ने 18वें ओवर में अपना विकेट गवां दिया था। ये विकेट पंजाब किंग्स के लिए काफी अहम था, हालांकि ये विकेट मार्को जानसेन ने लिया था लेकिन उससे पहले वैशाख गुजरात के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल चुके थे। वैशाख के ये 2 ओवर मैच में काफी अहम रहे।

ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: 34 ओवर तक मैच से रहा बाहर, फिर ऐसे पंजाब के इस खिलाड़ी ने लिखी जीत की कहानी

शशांक सिंह ने भी की सराहना

इसको लेकर शशांक सिंह ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था श्रेयस ने जिस तरह से वैशाख को शामिल किया, मुझे लगा कि उसे लाने का यह सही समय था। जिस तरह से उसने गेंदबाजी की हमने उन चीजों की योजना बनाई थी और यह एक शानदार कदम था। उसने कुछ कठिन ओवरों के दौरान गेंदबाजी की, खासकर ओस के साथ। मुझे फील्डिंग करते समय ऐसा महसूस हुआ।”

गुजरात टाइटंस ने बनाए थे 232 रन

इस मैच को जीतने के लिए गुजरात टाइटंस के सामने 244 रन का लक्ष्य था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन बना पाई थी। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा ने 41 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में सुदर्शन ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की Playing 11 से 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? मैच विनर की एंट्री लगभग तय!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 26, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें