Abhishek Sharma: पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में पंजाब की कप्तानी करने वाले अभिषेक शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्हें टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं, इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन भी किया था।
पंजाब की टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
पंजाब की टीम में कई स्टार खेलते हुए नजर आएंगे। नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार और मयंक मार्कंडे जैसे कई आईपीएल स्टार्स भी पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
On a roll: Meet the formidable Punjab squad for the 2024-2025 national Vijay Hazare Trophy. The talented team will be led by Captain Abhishek Sharma,PCA wishes the players a successful innings ahead!#pca #cricket #vijayhazaretrophy pic.twitter.com/IuJeVU0MQh
---विज्ञापन---— Punjab Cricket Association (@pcacricket) December 20, 2024
इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि अर्शदीप को टीम की कमान मिल सकती है। लेकिन SMAT 2024 में अर्शदीप सिंह ने सभी मैच नहीं खेले थे। ऐसे में उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है।
ग्रुप ए में हैं पंजाब की टीम
पंजाब की टीम ग्रुप ए में हैं। ग्रुप ए में पंजाब के अलावा अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र और पुडुचेरी की टीम है। ऐसे में उनके लिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा। हालांकि उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। ऐसे में वो क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए पंजाब की टीम
अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, अभिषेक शर्मा (कप्तान), सनवीर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, मयंक मारकंडे, अश्वनी कुमार, सोहराब धालीवाल, प्रेरित दत्ता , जसकरणवीर सिंह पॉल, जसिंदर सिंह, कुंवर कुकरेजा, अनमोल मल्होत्रा, पुखराज मान, साहिल खान, रघु शिवम शर्मा