---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘बूढे़’ वरुण चक्रवर्ती ने कटक में डेब्यू के साथ बनाया रिकॉर्ड, दिग्गज भारतीय कप्तान को छोड़ा पीछे

वरुण चक्रवर्ती ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू करने के साथ ही खास क्लब में जगह बना दी है। वरुण ने भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ दिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 9, 2025 14:30
Varun Chakravarthy

Varun Chakravarthy ODI Debut: वरुण चक्रवर्ती का वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना आखिरकार कटक में साकार हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में वरुण को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वरुण को कुलदीप यादव की जगह पर अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है। वरुण ने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। वरुण भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ दिया है।

खास क्लब में शामिल हुए वरुण

वरुण चक्रवर्ती भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। वरुण ने 33 साल 138 दिन की उम्र में अपना एकदिवसीय डेब्यू किया है। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को पीछे छोड़ा है। अजीत वाडेकर ने साल 1974 में 33 साल 103 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की तरफ से 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड फारुख इंजीनियर के नाम दर्ज है। उन्होंने 36 साल 138 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वरुण को वनडे सीरीज के आगाज से दो दिन पहले वनडे टीम में शामिल किया गया था।

टी-20 वाला प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे वरुण

वरुण चक्रवर्ती कटक के मैदान पर अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाने चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वरुण का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। मिस्ट्री स्पिनर की फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाज जमकर थिरकते हुए नजर आए थे। वरुण ने 5 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे। वरुण का बॉलिंग औसत 9.86 का रहा था। इससे पहले साउथ अफ्रीका सीरीज में भी वरुण ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था।

कोहली की हुई वापसी

दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप की जगह पर मौका दिया गया है। वहीं, विराट कोहली फिट होकर टीम में लौट आए हैं। कोहली की वापसी पर यशस्वी जायसवाल को अंतिम ग्यारह से बाहर बैठना पड़ा है। घुटने की इंजरी की वजह से कोहली नागपुर में खेले गए पहले वनडे में नहीं खेले थे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 09, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें