---विज्ञापन---

खेल

KKR vs RR: ईडन गार्डन्स में अबूझ पहेली बने ‘इंजीनियर साहब’, एक ओवर में किया 2 बल्लेबाजों का काम तमाम

Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती का जादू ईडन गार्डन्स के मैदान पर सिर चढ़कर बोल रहा है। वरुण ने एक ही ओवर में राजस्थान के दो बल्लेबाजों का काम तमाम कर दिया।

Author Shubham Mishra Updated: May 4, 2025 18:54
Varun Chakarvarthy

Varun Chakaravarthy: ईडन गार्डन्स के मैदान पर केकेआर के इंजीनियर साहब की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। एक ओवर में ही वरुण चक्रवर्ती ने मैच की पूरी कहानी को पलटकर रख दिया है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए कोलकाता का यह मिस्ट्री स्पिनर अबूझ पहेली साबित हो रहा है। तीन गेंदों के अंदर वरुण ने विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। डिफेंडिंग चैंपियन से मिले 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम के पांच बल्लेबाज सिर झुकाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

वरुण की फिरकी का चला जादू

पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल क्रीज पर सेट दिख रहे थे और ताबड़तोड़ एक के बाद एक प्रहार कर रहे थे। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोईन अली यशस्वी को अपने स्पिन जाल में फंसाने में सफल रहे। यशस्वी को 34 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। अब कप्तान रहाणे मानो इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे।

---विज्ञापन---

पावरप्ले में एक ओवर फेंकने वाले वरुण को कैप्टन ने गेंद थमा दी। वरुण की पहली गेंद पर रियान पराग ने जोरदार चौका जमाया और उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया। मगर ईडन गार्डन्स के मैदान पर वरुण का विकेट का खाता खाली रह जाए ऐसा बेहद कम होता है।

वरुण के हाथ से निकली तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरैल चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। वरुण ने ध्रुव को गोल्डन डक पर चलता किया। अभी यशस्वी-ध्रुव के झटके से राजस्थान संभाला भी नहीं था कि एक गेंद बाद ही वरुण ने नए बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा को भी चारों खाने चित कर दिया। हसरंगा भी अपना खाता नहीं खोल पाए। छह गेंदों के अंदर 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रही राजस्थान का गाड़ी एकदम से पटरी से उतर गई।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 04, 2025 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें