Varun Chakaravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन जल्द होने वाला है। माना जा रहा है 11 जनवरी को सिलेक्टर्स टीम का चुनाव करने के लिए मीटिंग करेंगे। टीम सिलेक्शन से पहले भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अपना दावा ठोक दिया है। स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले और विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। यह गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि वरुण चक्रवर्ती हैं। वरुण ने विजय हजारे टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया।
वरुण ने ठोका दावा
विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की भिड़ंत राजस्थान के साथ हो रही है। तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम के बॉलर्स ने कैप्टन के इस फैसले को एकदम सही साबित करके दिखाया। संदीप वॉरियर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए, तो खुद कप्तान साई किशोर ने भी 2 विकेट चटकाए।
Spinning a web 🕸️
Varun Chakaravarthy led Tamil Nadu’s bowling charge with a fantastic 5⃣-wicket haul against Rajasthan 🔥
---विज्ञापन---Watch 📽️ all his wickets 🔽#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/pSVoNE63b2 pic.twitter.com/Lw3Jgrw0ar
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 9, 2025
हालांकि, असली कहर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से बरपाया। वरुण ने राजस्थान के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। 9 ओवर के अपने स्पेल में वरुण ने 52 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। वरुण ने दीपक हुड्डा, महिपाल लोमरोर, अभीजीत तोमर जैसे राजस्थान के बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
टूर्नामेंट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। वरुण छह पारियों में अब तक कुल 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वरुण के प्रदर्शन के बूते ही तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। वरुण को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया था, जहां वरुण का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वरुण ने 4 मैचों में अपनी घूमती गेंदों से खूब कहर बरपाते हुए 12 विकेट अपने नाम किए थे। उनका बॉलिंग औसत 11.50 का रहा था। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम वरुण को मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में वरुण भारतीय टीम में नजर आ सकते हैं। हालांकि, देखना यह दिलचस्प होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलती है या नहीं।