---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी ने SMAT में 350 स्ट्राइक रेट से ठोके रन, फिर भी टीम को मिली हार

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 और राइजिंग स्टार्स एशिया कप में धमाल मचाने के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अपना जलावा बिखेरा. वैभव ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले मुकाबले में बिहार के लिए 350 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि, टीम को चंडीगढ़ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 27, 2025 12:53
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और 14 साल के स्टार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया. आईपीएल 2025 और राइजिंग स्टार्स एशिया कप में तूफानी शतक के बाद वैभव का SMAT में भी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिला. चंडीगढ़ के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने बिहार के लिए 350 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

वैभव सूर्यवंशी ने 350 स्ट्राइक रेट से बनाए रन

चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर उतरते ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और पारी की पहली तीन गेंदों में उन्होंने दो छक्के और एक डबल लगाकर 14 रन कूट डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 350 का रहा. लेकिन वैभव का यह आक्रामक शुरुआत ज्यादा देर नहीं चला और उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथी खिलाड़ी संदीप शर्मा ने चौथी ही गेंद पर उन्हें LBW कर पवेलियन भेज दिया. बिहार के कप्तान सकीबुल गनी के साथ ओपनिंग करने उतरे वैभव ने 4 गेंदों पर 14 रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- WPL 2026 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने अचानक वापस लिया नाम, सामने आई बड़ी वजह

बिहार को चंडीगढ़ के हाथों मिली हार

वहीं, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 157 रन बनाए थे. कप्तान गनी और बिपिन सौरभ दोनों ने 36-36 रन की पारी खेली. बिहार के बल्लेबाज तेजी रन नहीं बना सके और टीम का स्कोर 160 तक भी नहीं पहुंच पाया. वहीं, चंडीगढ़ के लिए राज अंगद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए, लेकिन 4 ओवर में 48 रन लुटा दिए. वहीं, 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ टीम को मनन वोहरा और अर्जुन आजाद ने दमदार शुरुआत दिलाई.

---विज्ञापन---

दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वोहरा ने 50 रन की पारी खेली, जबकि अर्जुन ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए. इनके बाद, राज बावा ने बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए 22 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. चंडीगढ़ ने 18.4 ओवर में ही 160 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. बता दें कि, अब अगले मैच में चंडीगढ़ 28 नवंबर को गोवा से भिड़ेगा, जबकि बिहार की टीम मध्य प्रदेश से मुकाबला करेगी.

ये भी पढ़ें- WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा ट्विस्ट, वर्ल्ड कप विनर ने अपना नाम लिया वापस 

First published on: Nov 27, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.