Vaibhav Suryavanshi Century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से गदर मचा डाला। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में वैभव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 101 रन की यादगार पारी खेली। 265 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए वैभव ने जमकर तबाही मचाई। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 7 चौके जमाए, जबकि 11 गगनचुंबी सिक्स भी उनके बल्ले से निकले। वैभव ने अपनी आतिशी पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला। वैभव टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सबसे युवा शतकवीर
वैभव सूर्यवंशी टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक जमाया। वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 7 चौके और 11 सिक्स जमाए।
सबसे तेज शतक
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में इतिहास रच डाला। वैभव आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोका। वैभव ने युसूफ पठान के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। आईपीएल के इतिहास में वैभव के बल्ले से इस लीग में दूसरे सबसे तेज शतक निकला है। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस ने साल 2013 में सिर्फ 30 गेंदों में शतक जमाया था।
In case you missed it… 🍿🔥pic.twitter.com/rOXwTuxgyX
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2025
93 प्रतिशत रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे
वैभव सूर्यवंशी ने 101 रनों की अपनी यादगार पारी के दौरान 7 चौके और 11 सिक्स जमाए। वैभव ने 101 में से 96 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। यानी 93 प्रतिशत रन वैभव ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए, जो मेंस टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2024 में खेली 106 रनों की पारी में 92.45 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे थे।
सबसे कम उम्र में फिफ्टी
वैभव सूर्यवंशी टी-20 क्रिकेट में फिफ्टी जमाने वाले भी सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव से पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बेटे के नाम दर्ज था। नबी के बेटे हसन ईसाखिल ने 15 साल और 360 दिन की उम्र में साल 2022 में अर्धशतक जमाया था।
सबसे बड़ी पार्टनरशिप
वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया। वैभव-यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जो राजस्थान की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
सबसे तेज रन चेज
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 210 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में चेज कर डाला। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक का सबसे तेज रन चेज भी है। 200 प्लस के टारगेट को इससे पहले आरसीबी और पाकिस्तान ने 16 ओवर में चेज किया था।