Vaibhav Suryavanshi: भारत की सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच यूथ टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा है। यूथ वनडे मैच सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का धमाका देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने महज 58 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। वहीं टेस्ट में अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है, लेकिन अब वैभव ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस भड़क गए हैं।
वैभव पर क्यों भड़के फैंस?
आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने के बाद वैभव लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे उनको लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लगातार इस 14 वर्षीय खिलाड़ी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, लेकिन इस बार फैंस उनकी एक हरकत से थोड़ा निराश दिखे। दरअसल यूथ टेस्ट के दौरान वैभव सूर्यवंशी नंबर-18 की जर्सी पहने हुए दिखे, जो कुछ फैंस को अच्छा नहीं लगा।
Vaibhav Suryavanshi donning the iconic No.18 jersey during India U19’s unofficial Test against England U19. 🤍
📸: RevSportz pic.twitter.com/NBEShkvwj1
---विज्ञापन---— Crickupdate (@maulikchauhan13) July 18, 2025
दरअसल ये जर्सी नंबर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है। जो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इसको लेकर कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बीसीसीआई से कहा कि ये जर्सी नंबर विराट कोहली का है और वे टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में ये जर्सी नंबर किसी को नहीं देना चाहिए।
Why vaibhav surawansy wearing a no 18 jersey when he was playing in test seriously this bcci needs a slap tretment @Dheerajsingh_ @manoj_dimri @shubhendupk @deepakm70
— Nitin (@Nitin789561) July 17, 2025
वैभव ने इंग्लैंड में दिखाया दम
इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। वनडे सीरीज में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले थे, जिसके चलते टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया था। इस सीरीज में ही उन्होंने शतक लगाया था। इस सीरीज में अंडर-19 टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया था।
इसके बाद अब यूथ टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। पहला यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मैच की पहली पारी में वैभव ने महज 14 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला था। इस मैच में वैभव के बल्ले से दोनों पारियें मे मिलाकर 70 रन निकले थे। जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
ये भी पढ़ें:-लगभग 500 दिन बाद कीवी बल्लेबाज के बल्ले से निकली फिफ्टी, न्यूजीलैंड को मिली लगातार दूसरी जीत