---विज्ञापन---

खेल

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स की तैयारियों पर टीम के मालिक का रिएक्शन, खिताब जीतने पर नजरें

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर से करने वाली है। इस सीजन को लेकर देहरादून वॉरियर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं देहरादून वॉरियर्स की तैयारियों को लेकर टीम के मालिक शैलेंद्र भदौरिया ने जानकारी साझा की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 26, 2025 22:17
Dehradun Warriors
Dehradun Warriors

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है। पहले दिन 3 मैच देखने को मिलने वाले हैं। पहला मुकाबला देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा। ये मुकाबला सुबह 11 बजे खेला जाएगा। इस मैच को लेकर देहरादून वॉरियर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं टीम की तैयारियों को लेकर देहरादून वॉरियर्स के मालिक शैलेंद्र भदौरिया ने जानकारी साझा की है।

देहरादून वॉरियर्स की तैयारियों को लेकर क्या बोले शैलेंद्र भदौरिया?

सीजन-2 के लिए देहरादून वॉरियर्स की तैयारियों को लेकर टीम के मालिक शैलेंद्र भदौरिया ने न्यूज 24 से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले 7 दिन से टीम का कैंप लगा हुआ है और सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम एक जोरदार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। हमारी टीम में काफी बैलेंस है युवा जोश से लेकर एक्सपीरियंस तक टीम में देखने को मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के इन खिलाड़ियों में है IPL में धमाल मचाने की काबिलियत! कोच ने गिनाई खूबियां 

खिताब उठाने को तैयार देहरादून वॉरियर्स

आगे देहरादून वॉरियर्स के मालिक ने बताया नए सीजन में हम नई ऊर्जा और नई शुरुआत के साथ उतरने वाले हैं। हमारे पास शानदार खिलाड़ियों से लेकर बेहतरीन कोचिंग स्टाफ, सपोर्टिंग स्टाफ है। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार जबरदस्त सीजन होने वाला है। वहीं देहरादून वॉरियर्स इस सीजन ऐतिहासिक काम करके खिताब को अपने नाम कर सकती है।

---विज्ञापन---

देहरादून वॉरियर्स टीम का स्क्वाड

युवराज चौधरी (आइकॉन), संस्कार रावत, देवेन्द्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समरथ सेमवाल, रितिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रायकवाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह।

ये भी पढ़ें:-EXCLUSIVE: देहरादून वॉरियर्स के लिए कितने असरदार साबित होंगे Yuvraj Chaudhary? कोच ने गिनाई खूबियां

First published on: Sep 26, 2025 10:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.