Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आज (17 सितंबर) पिथौरागढ़ हरिकेंस का सामना यूएसएन इंडियंस से दून स्पोर्ट्स क्लब पर हुआ। इस मैच में यूएसएन इंडियंस ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है। पिथौरागढ़ हरिकेंस की टीम 77 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद यूएसएन इंडियंस ने 2 विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर लिया।
यूएसएन इंडियंस ने आसानी से हासिल की जीत
78 रन के स्कोर का पीछा करते हुए यूएसएन इंडियंस की शुरुआत खराब रही। युवराज चौधरी ने 6 गेंदों में 3 रन बना कर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद टीम को तुरंत ही दूसरा झटका लगा। आरव महाराज भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद आर्यन शर्मा और कुनाल ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
𝙇𝙖𝙖𝙟𝙖𝙬𝙖𝙖𝙗 𝙥𝙧𝙖𝙙𝙖𝙧𝙨𝙝𝙖𝙣! 👏
---विज्ञापन---Devendra Bora was impeccable with the ball today for the USN Indians 💪#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/qrgTVUAbcl
— UPL T20 (@t20_upl) September 17, 2024
कप्तान कुनाल 21 रन बना कर रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद आर्यन ने अखिल के साथ मिलकर टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। आर्यन ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, पिथौरागढ़ हरिकेंस के लिए शिवम गुप्ता ने 12 रन देकर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में चीन को किया सपोर्ट, बुरी तरह हुए ट्रोल
पिथौरागढ़ हरिकेंस के बल्लेबाज हुए फेल
पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ हरिकेंस की टीम सिर्फ 77 रन पर ही सिमट गई थी। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सुनील कश्यप ने बनाए। उन्होंने 16 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीरज ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए।यूएसएन इंडियंस के लिए अग्रिम तिवारी और देवेंद्र बोरा ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने दो-दो विकेट हासिल किए।
𝘼 𝙛𝙞𝙚𝙧𝙘𝙚 𝙤𝙥𝙚𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙨𝙩𝙖𝙩𝙚𝙢𝙚𝙣𝙩!🔥
USN Indians are on a roll with the ball in their #UPL2024 opener#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/IDnvuRVtDt
— UPL T20 (@t20_upl) September 17, 2024
यह भी पढ़ें: टेस्ट में सिर्फ 4 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा, बांग्लादेश के इस प्लेयर का नाम शामिल