---विज्ञापन---

खेल

WTC 2025 Final: उस्मान ख्वाजा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

WTC 2025 Final: उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। लेकिन वह 20 गेंदें खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके। इस तरह उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jun 11, 2025 17:36

WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। यह ऐतिहासिक मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही, और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक बार फिर टीम को निराश कर गए। उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम की उम्मीदों को तोड़ दिया।

इस मैच में ख्वाजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अब तक WTC फाइनल के इतिहास में किसी ने नहीं बनाया था। वे डब्ल्यूटीसी फाइनल में 20 गेंदें खेलने के बाद भी बिना रन बनाए आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---

2023 में भी ख्वाजा हुए थे फ्लॉप

ये पहली बार नहीं है जब ख्वाजा डब्ल्यूटीसी फाइनल में फ्लॉप हुए हों। साल 2023 में भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल में भी उन्होंने 10 गेंदें खेलीं थीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके थे। इस बार भी वो रन बनाने में नाकाम रहे और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का शिकार बन गए।

टेस्ट में शून्य पर आउट होने की ‘खास’ लिस्ट में शामिल

इस प्रदर्शन के साथ ख्वाजा ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड में अपना नाम जोड़ लिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

---विज्ञापन---

इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जो साल 2022 में 22 गेंदें खेलकर बिना रन बनाए आउट हुए थे। दूसरे नंबर पर शॉन मार्श हैं, जिन्होंने 2017 में 21 गेंदें खेलीं और फिर आउट हो गए। साल 1888 में सैमी जोन्स ने भी 20 गेंदें खेलकर शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था। अब उस्मान ख्वाजा ने भी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

First published on: Jun 11, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें