UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश टी20 क्रिकेट लीग का आज फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी रिंकू सिंह और समीर रिजवी की टीम खिताब के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई है। आइए इस रिपोर्ट में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुए मैच में कौन सी टीम को जीत हासिल हुई थी।
अंक तालिका में टॉप पर रही मेरठ
इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावेरिक्स ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैच में से 8 मैच जीते हैं। जबकि, 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने ग्रुप स्टेज में काशी रुद्रास, कानपुर सुपरस्टार्स, नोएडा सुपरकिंग्स व गोरखपुर लायंस को 2-2 बार हराया था।
जबकि, टीम को 2 मैच में हार मिली और ये दोनों ही मैच टीम ने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ गंवाए हैं। लखनऊ फाल्कन्स ने मेरठ मावेरिक्स को 8 विकेट और 7 विकेट के अंतर से हराया था। हालांकि, प्लेऑफ में मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ ही जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट हासिल किया था।
The Epic Battle Today — Meerut Mavericks vs Kanpur Superstars! This is #MahaSangramKaMahaMuqabla!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺@UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #MeerutMavericksVSKanpurSuperstars pic.twitter.com/9nhwLA8iCD
---विज्ञापन---— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 13, 2024
कानपुर सुपरस्टार्स ने की शानदार वापसी
कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने समीर रिजवी के नेतृत्व में फाइनल तक का सफऱ तय किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में 10 मैच में से 5 मैच में जीत हासिल की थी, जबकि 5 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में टीम ने नोएडा सुपरकिंग्स के खिलाफ ही दोनों मैच जीते थे। जबकि, लखनऊ फाल्कन्स, काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के खिलाफ 1 मैच में जीत हासिल की और 1 मैच में हार का सामना किया। वहीं, मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ टीम को दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
CAPTAIN SAMEER RIZVI, THE CLUTCH IN UP T20 LEAGUE. 🥶 – In Super Over, team needed 6 from 4 in Knock out, Bhuvneshwar Kumar bowling & Rizvi smashed an iconic six. Kanpur into the FINALS….!!!!! pic.twitter.com/NXeblQGPEN
— Cric Able (@cricable1) September 13, 2024
कहां देख सकेंगे फाइनल मैच
यूपी टी20 लीग का फाइनल मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। फैंस इस मैच को स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- ओलंपिक के बाद आज पहली बार मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- आज होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे मैच