Umran Malik IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल में अपनी रफ्तार के दम पर स्टार बनकर चमके उमरान मलिक इन दिनों गुमनाम से हो गए हैं। उमरान के लिए आईपीएल के पिछले कुछ सीजन भी अच्छे नहीं गुजरे हैं। यही वजह है कि उनके नाम पर कोई चर्चा भी नहीं हो रही है। हालांकि, सउदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले उमरान ने वापसी का ऐलान कर दिया है। उमरान अपनी इंजरी से पूरी तरह से उबर चुके हैं और मैदान पर लौटने को बेकरार हैं।
वापसी को तैयार उमरान मलिक
उमरान मलिक लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उमरान अपनी इंजरी की वजह से पिछले कुछ समय से काफी परेशान थे। वहीं, इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज डेंगू की चपेट में आ गया था। हालांकि, उमरान अब पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। उमरान ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से 22 गज की पिच पर लौटने की फुल तैयारी कर रहे हैं।
Umran Malik is ready…!!! 🌟 pic.twitter.com/XbQMqKQfKI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2024
---विज्ञापन---
उमरान का कहना है कि वह इस टूर्नामेंट के आखिरी दो मैच जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। मेगा ऑक्शन से पहले सरनाइजर्स हैदराबाद ने भी उमरान को रिलीज कर दिया है और इस बार उनके नाम पर बोली लगती हुई दिखाई देगी। आईपीएल 2024 में उमरान ने सिर्फ एक ही मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर डाला था और उनकी झोली में कोई विकेट नहीं आया था।
उमरान का आईपीएल में रिकॉर्ड
आईपीएल में उमरान मलिक ने अब तक कुल 26 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2023 में उमरान ने खेले 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट अपने नाम किए थे और उनका इकॉनमी 10.85 का रहा था। पिछले दो सीजन से उमरान अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए नजर आए हैं, जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में उमरान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उमरान ने साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए इस खास क्लब में जगह बनाई थी।