---विज्ञापन---

शाकिब अल हसन को बड़ा झटका, बोर्ड ने क्रिकेट खेलने पर लगाई रोक, जानें वजह

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऑन फील्ड अंपायर ने उनके बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध बताया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 4, 2024 19:12
Share :

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन का करियर खतरे में नजर आ रहा है। काउंटी चैंपियनशिप में बांग्लादेशी खिलाड़ी इस बार मुश्किलों में घिर गए हैं। हाल ही में समाप्त हुई काउंटी चैंपियनशिप राउंड में अंपायरों ने बड़ा फैसला लिया है। उनके एक्शन को संदिग्ध करार दिया गया है। डेली स्टार के अनुसार शाकिब अल हसन ने 9 से 12 सितंबर के बीच समरसेट के खिलाफ एक मुकाबला खेला था, जिसमें ऑन फील्ड अंपायर ने उनके बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध बताया था। अब शाकिब को इंग्लैंड में घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए क्लीन चीट लेना पड़ेगा।

ईसीबी ने लगाई रोक

शाकिब ने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। उन्होंने समरसेट के खिलाफ 60 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी हासिल किए थे। डेविड मिल्न्स और स्टीव ओ’शॉघनेसी इस मैच के मैदानी अंपायर थे। लेकिन किस अंपायर ने उनके खिलाफ शिकायत की ये अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन अंपायर ने इस दौरान शाकिब को जानकारी दे दी थी। इसके बाद बताया गया कि अगर शाकिब को इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलना है तो उन्हें इसके लिए टेस्ट देना होगा। इस दौरान शाकिब इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल सकते हैं। ये मामला इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का है। इसमें आईसीसी या अन्य बोर्ड संबंधित नहीं हैं।

---विज्ञापन---

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि काउंटी मैच में मैदानी अंपायर ने रिपोर्ट दी थी कि उन्हें लगता है कि शाकिब का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध है। अगर शाकिब को इंग्लैंड में आगे भी घरेलू क्रिकेट खेलना है तो उन्हें टेस्ट मैच खेलना होगा। अगर उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है तो वह इंग्लैंड में क्रिकेट खेल सकेंगे।

अंधकार में करियर

शाकिब ने भारत के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह अपना फेयरवेल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में खेलना चाहते थे। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सुरक्षा कारणों से टीम में जगह नहीं दी। शाकिब मर्डर के आरोपी हैं। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के दौरान उनपर हत्या का आरोप लगा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश

HISTORY

Written By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 04, 2024 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें