---विज्ञापन---

खेल

T20I में हुआ बड़ा उलटफेर, यूएई ने बांग्लादेश को चटाई धूल, रोमांचक मैच में 2 विकेट से मारी बाजी

UAE vs BAN: यूएई ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराते हुए टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा उलटफेर कर डाला है।

Author Shubham Mishra Updated: May 20, 2025 09:48
UAE vs BAN

BAN vs UAE: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर हुआ है। यूएई ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 205 रन लगाए। हालांकि, इस लक्ष्य को यूएई ने एक गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। फटाफट क्रिकेट के इतिहास में यूएई ने बांग्लादेश को पहली बार पटखनी दी है। टीम की जीत के हीरो खुद कप्तान मुहम्मद वसीम रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली। इस जीत के साथ ही यूएई सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है।

यूएई ने किया बड़ा उलटफेर

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत ही दमदार रही। मुहम्मद जोहैब और कप्तान वसीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 107 रन जोड़े। जोहैब 34 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। नंबर तीन पर उतरे राहुल चोपड़ा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। आसिफ खान ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह भी 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, कप्तान ने एक छोर संभाले रखा और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए।

---विज्ञापन---

अंतिम ओवर में जीत के लिए यूएई को 12 रनों की दरकार थी। ओवर की दूसरी गेंद पर ध्रुव ने जोरदार सिक्स जमाया, लेकिन अगली ही गेंद पर तन्जीम हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन आया। हालांकि, तन्जीम पांचवीं बॉल नो-बॉल कर बैठे, जिसका फायदा यूएई को मिल गया। शाकिब और हैदर ने दो रन लेते हुए यूएई की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी।

तंजीद-हृदोय की पारी गई बेकार

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तंजीद हसन और लिटन दास ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। लिटन 32 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तंजीद ने 33 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन ठोके। तौहीद हृदोय ने महज 24 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन जड़े। वहीं, अंतिम ओवरों में जेकर अली ने सिर्फ 6 गेंदों पर 18 रन ठोकते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में 205 रनों के टोटल तक पहुंचाया। सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 27 रनों से बाजी मारी थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा।

First published on: May 20, 2025 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें