---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप से पहले हुआ UAE टीम का ऐलान, पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Tri Series 2025: एशिया कप 2025 से पहले यूएई ने अपनी धांसू टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को दी गई है।

Author Written By: Alsaba Zaya Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 27, 2025 15:31

Tri Series: यूएई की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा बनेंगी। पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। यूएई क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए यूएई ने टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को कप्तानी मिली है।

यूएई ने किया टीम का ऐलान

ट्राई सीरीज का आयोजन एशिया कप 2025 की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए किया गया है। ऐसे में यूएई ने भी अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। ट्राई सीरीज में यूएई अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद 1 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 4 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ यूएई का मुकाबला होगा। इसके बाद 5 सितंबर को एक बार फिर से अफगानिस्तान और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ट्राई सीरीज के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी मुहम्मद वसीम को कप्तानी सौंपी है। इसके अलावा वह एशिया कप 2025 में भी यूएई की कप्तानी संभालेंगे। ऐसी पूरी संभावनाएं हैं। वसीम के अलावा अर्यांश शर्मा हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा जैसे भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मौका मिला है।

ट्राई सीरीज के लिए तीनों देशों का स्क्वाड

यूएई

---विज्ञापन---

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान।

पाकिस्तान

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।

अफगानिस्तान

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

First published on: Aug 27, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.