---विज्ञापन---

खेल

MI vs KKR: IPL के पहले ओवर का ‘सुल्तान’, वानखेड़े में फिर किया कमाल, सुनील नरेन के उड़ाए होश

आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ हो रही है। केकेआर की शुरुआत खराब रही है और टीम ने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए हैं।

Author Shubham Mishra Updated: Mar 31, 2025 20:16
Trent Boult

Trent Boult MI vs KKR: आईपीएल के पहले ओवर का सुल्तान। पावरप्ले में विकेट निकलाने में उस्ताद। केकेआर के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर ट्रेंट बोल्ट अपनी लहराती हुई गेंदों से एक बार फिर कहर बरपा रहे हैं। बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के उस बल्लेबाज को पहले ही ओवर में चलता कर दिया, जो हर बार टीम के बड़े स्कोर की नींव रखता है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी शामिल है।

पहले ओवर के सुल्तान बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने पारी की चौथी ही गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। बोल्ट के खिलाफ नरेन ने रूम बनाकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह गेंद की लाइन को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके स्टंप पर जा लगी। नरेन सिर्फ 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट हुए। आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बोल्ट के नाम है। बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ओवर में अब तक कुल 30 विकेट चटका चुके हैं। इस लिस्ट में बोल्ट के बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम दर्ज है, जिन्होंने 27 विकेट निकाले हैं। बोल्ट की मुंबई के खेमे में घर वापसी हुई है। टीम ने मेगा ऑक्शन में बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये खर्च करते हुए फिर से टीम में जोड़ा है।

---विज्ञापन---

केकेआर की खराब शुरुआत

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नरेन ने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को चलता किया, तो दीपक चाहर ने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और वह 7 गेंदों में 11 रन बनाकर डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार का शिकार बने। 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रिकेल्टन को कैच दे बैठे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 31, 2025 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें