---विज्ञापन---

Tokyo Olympics को लेकर बड़ा खुलासा, डोपिंग में पॉजिटिव चीन के खिलाड़ियों ने जीते थे गोल्ड मेडल

Tokyo Olympics China Drug Test: टोक्यो ओलंपिक्स में चीन के एथलीट्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें बताया गया है कि टॉप एथलीट डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 20, 2024 19:16
Share :
Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics China Drug Test: टोक्यो ओलंपिक्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा है कि टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने से करीब 7 महीने पहले 23 शीर्ष चीनी तैराकों का डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आया था। खास बात यह है कि इनमें से 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता था। रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि शीर्ष चीनी अधिकारियों की मंजूरी के बाद उन्हें जांच से बचाया गया।

तैराकी टीम से जुड़ा है मामला

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही ओलंपिक्स में भाग लेने की परमिशन दी गई। वहीं एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि खेलों में नशीली दवाओं पर नियंत्रण की जिम्मेदारी लेने वाले वैश्विक प्राधिकरण ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का फैसला किया है। ये मामला चीन की ओर से ओलंपिक्स में भेजी गई तैराकी टीम से जुड़ा है।

झांग युफेई का नाम शामिल 

इनमें से लगभग आधे खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया। कई एथलीटों ने तीन गोल्ड सहित अन्य पदक भी हासिल किए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट झांग युफेई समेत कई तैराकों का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि डोप टेस्ट में फेल होने वाले कई एथलीट अभी भी चीन के लिए खेलते हैं। वे इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: दिनेश कार्तिक का यू-टर्न, विश्व कप खेलने की इच्छा जताई

दूसरे स्थान पर रहा था चीन

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसके संबंध में 61 पेज की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया है। बताया जा रहा है कि एथलीट्स में ट्राइमेटाजिडाइन दवा पाई गई। यह दवा सहनशक्ति बढ़ाने और रिकवरी को तेज करने में मदद करती है। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में चीन मेडल के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था। चीन के एथलीट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 89 मेडल जीते थे। इनमें 38 गोल्ड, 32 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज शामिल थे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई 7 देशों की टेंशन, जानें कौन-कौन से प्लेयर हैं इंजर्ड 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘हार्दिक पांड्या मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं…’, दिग्गज ने फैंस से की ये अपील

First published on: Apr 20, 2024 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें