TNPL 2025: आर अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए एक साल होने को है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अचानक रिटायरमेंट लेकर दुनिया को चौंका दिया था. अब ये खिलाड़ी एक बार फिर चर्चा मे हैं. संन्यास के बाद अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से तबाही मचा रहे हैं. 2 जुलाई 2025 को उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और 83 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिलाई. आइए जानते हैं अश्विन इन दिनों कहां खेल रहे हैं….
दरअसल, आर अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में जलवा दिखा रहे हैं. वो डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम के कप्तान हैं. 3 जुलाई को उनकी टीम ने त्रिची ग्रैंड चोलास को 6 विकेट से मात दी. जीत के हीरो कप्तान आर अश्विन रहे, जिनहोंने बल्ले से 83 रन कूटे और गेंद से भी 3 शिकार किए.
CAPTAIN RAVICHANDRAN ASHWIN SMASHED 83(48) IN THE TNPL ELIMINATOR 💛
– Ash was opening for Dindigul Dragons in the Big Game. pic.twitter.com/AxmgrdLS67
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
मैच का हाल
मुकाबले में त्रिची ग्रैंड चोलास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे. आर अश्विन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 शिकार किए और त्रिची ग्रैंड चोलास को 140 रनों पर रोकने में अहम रोल अदा किया. चोलास के लिए ओपनर वसीम अहमद ने सबसे ज्यादा 38 जबकि आखिर में वसीफ जाफर ने 4 छक्कों के दम पर 33 रन कूटे. अब बारी थी चेज की. डिंडीगुल की टीम ने आर अश्विन की तूफानी पारी के दम पर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया.
– Eliminator.
– Captain.
– Player of the match.
– 83(48) with bat.
– 3 wickets with ball.THE ULTIMATE – RAVICHANDRAN ASHWIN IN TNPL 🦁 pic.twitter.com/DWsIb3g8vp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
अश्विन ने 48 गेंद पर बनाए 83 रन
141 रनों का टारगेट चेज करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग के लिए आए थे. उन्होंने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. 48 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी से मैच एकतरफा बन गया. अश्विन के अलावा शिवम सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया. बाबा इंद्रजीत ने 29 गेंदों में 27 रन बनाए.
Ravichandran Ashwin’s Dominance in TNPL Knockouts – Back-to-Back Years! 🏏🫡 pic.twitter.com/ql2VnM43WA
— CricketGully (@thecricketgully) July 3, 2025
TNPL 2025 में आर अश्विन के आंकड़े
इस सीजन आर अश्विन गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. अब तक 8 मैचों में उनके नाम 34.38 की औसत और 162.72 के स्ट्राइक रेट से 275 रन दर्ज हैं. वो अब तक 31 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं. 8 मैचों में उनके नाम 12 शिकार हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND, 2nd Test: 25 रनों की पारी खेलकर पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज