---विज्ञापन---

खेल

TNPL 2025: संन्यास के बाद R Ashwin का बल्ले से बवंडर, 31 चौके, 13 छक्के ठोक मचाई तबाही, 12 विकेट भी लिए

TNPL 2025: इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड टूर पर है. जिसमें आर अश्विन शामिल नहीं हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास ले चुका है. अश्विन इन दिनों घरेलू टी20 लीग TNPL 2025 खेल रहे हैं. इस सीजन वो बढ़िया फॉर्म में हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Jul 3, 2025 13:01
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

TNPL 2025: आर अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए एक साल होने को है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने अचानक रिटायरमेंट लेकर दुनिया को चौंका दिया था. अब ये खिलाड़ी एक बार फिर चर्चा मे हैं. संन्यास के बाद अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से तबाही मचा रहे हैं. 2 जुलाई 2025 को उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और 83 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिलाई. आइए जानते हैं अश्विन इन दिनों कहां खेल रहे हैं….

दरअसल, आर अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में जलवा दिखा रहे हैं. वो डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम के कप्तान हैं. 3 जुलाई को उनकी टीम ने त्रिची ग्रैंड चोलास को 6 विकेट से मात दी. जीत के हीरो कप्तान आर अश्विन रहे, जिनहोंने बल्ले से 83 रन कूटे और गेंद से भी 3 शिकार किए.

---विज्ञापन---

मैच का हाल

मुकाबले में त्रिची ग्रैंड चोलास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे. आर अश्विन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 शिकार किए और त्रिची ग्रैंड चोलास को 140 रनों पर रोकने में अहम रोल अदा किया. चोलास के लिए ओपनर वसीम अहमद ने सबसे ज्यादा 38 जबकि आखिर में वसीफ जाफर ने 4 छक्कों के दम पर 33 रन कूटे. अब बारी थी चेज की. डिंडीगुल की टीम ने आर अश्विन की तूफानी पारी के दम पर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया.

अश्विन ने 48 गेंद पर बनाए 83 रन

141 रनों का टारगेट चेज करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग के लिए आए थे. उन्होंने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. 48 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी से मैच एकतरफा बन गया. अश्विन के अलावा शिवम सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया. बाबा इंद्रजीत ने 29 गेंदों में 27 रन बनाए.

TNPL 2025 में आर अश्विन के आंकड़े

इस सीजन आर अश्विन गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. अब तक 8 मैचों में उनके नाम 34.38 की औसत और 162.72 के स्ट्राइक रेट से 275 रन दर्ज हैं. वो अब तक 31 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं. 8 मैचों में उनके नाम 12 शिकार हैं.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND, 2nd Test: 25 रनों की पारी खेलकर पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

First published on: Jul 03, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें