Tim David RCB vs DC: चिन्नास्वामी के मैदान पर टिम डेविड ने एक बार फिर अंतिम ओवरों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर कोहराम मचाया। पारी के आखिरी ओवर में 19 रन ठोकने के साथ डेविड ने 20 गेंदों में 37 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान टिम ने 185 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। टिम डेविड ने आईपीएल में खास मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को एक झटके में पीछे छोड़ दिया है। डेविड की विस्फोटक बैटिंग के बूते पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 163 रन लगाने में सफल रही।
टिम डेविड बने नंबर वन
टिम डेविड ने पारी के अंतिम ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 20 गेंदों में डेविड ने 2 चौके और 4 सिक्स जमाते हुए नाबाद 37 रन ठोके। टिम डेविड आईपीएल 2022 के बाद से इस लीग में 16 से 20 ओवरों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शिमरॉन हेटमायर, दिनेश कार्तिक, निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। अंतिम पांच ओवरों में डेविड का स्ट्राइक रेट भी सबसे अधिक रहा है। आरसीबी के बल्लेबाज ने 195 के स्ट्राइक रेट से लास्ट ओवरों में तबाही मचाई है।
WELL PLAYED, TIM DAVID. 🌟
– 37* (20) with 2 fours and 4 sixes. A great finish by David, he put a respectable total on board for RCB. pic.twitter.com/huo8T8g2vu
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2025
स्टार्क ने लुटाए एक ओवर में 30 रन
मिचेल स्टार्क ने आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर फेंका। स्टार्क ने एक ही ओवर में 30 रन लुटाए। फिल सॉल्ट ने स्टार्क के ओवर में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। सॉल्ट ने ओवर का आगाज जोरदार सिक्स के साथ किया। वहीं, अगली दो गेंदों पर सॉल्ट ने दो चौके जमाए। स्टार्क के हाथ से तीसरी गेंद नो-बॉल निकली, जिसको सॉल्ट ने बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया। अगली दो गेंदों पर स्टार्क ने सिक्स और चौका खाया और ओवर में 30 रन दिए। स्टार्क ने आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर भी फेंका है।